Add To collaction

सनकी पार्ट 2

मां की चिता, जलकर राख बन गई है, शिवा की आंखों के आंसू भी सूख गए हैं और वह गहन चिंता में बैठा, अपनी मां के शरीर की राख देख रहा है तभी वहां बस्ती का एक युवक लखन आकर शिवा से कहता है -"शिवा"!"तुझे काजिम भाई के गुंडे, कुत्ते की तरह ढूंढ रहे हैं, तूने कुछ किया है, "क्या"?

शिवा ने अपने हाथ की मुट्ठी खोली, उसमें वही पेन ड्राइव है, जो उसे होटल में उसे व्यक्ति ने दी थी -"मां ने कहा था, कभी कोई गलत काम मत करना"! शिवा ने पेन ड्राइव देखते हुए कहा "जब तूने कुछ गलत नहीं किया है, तो वह तुझे क्यों ढूंढ रहे हैं"? लखन ने पूछा "इस दुनिया में हर सही काम गलत होता है, तु नहीं समझेगा"! शिवा ने समझाया "सोनिया"! "भी तेरे लिए परेशान हो रही है"! लखन ने बताया "सोनिया"! को उसके घर भिजवा दो, मुझे आज उज्जैन जाना है"! शिवा ने कहा "उज्जैन"! "क्यो जाना है"? लखन ने पूछा "महाकाल ने बुलाया है"! शिवा ने कहा

(सुबह 6:00 बजे, रामघाट, उज्जैन)

शिप्रा के तट पर रामघाट, पर स्वर्गीय लोगों की आत्म शांति हेतु क्रिया, सुखपिंडी, (पिंडदान) हो रही है, चारों ओर मंत्रों की ध्वनियां सुनाई दे रही है, कई लोग अपने मृतक, परिजनों की आत्मा शांति हेतु, क्रिया करा रहे हैं! शिवा भी अपनी मां की अस्थियां, लेकर आया है और आत्म शांति की क्रिया कर रहा है, शिवा ने पूर्ण विधि विधान से क्रिया कराई और अस्थियां मोक्षदायिनी, मां शिप्रा में विसर्जन की, वहां पर एक बहुत ही सुंदर लड़की खड़ी है, शिवा ने उसे देखकर कहा -"तुम आरोही हो"? "हां,,,तुम्हें कैसे पता"? आरोही ने आश्चर्य पूछा "पेन ड्राइव मेरे पास है"! शिवा ने बताया "कचरा मैदान के पेपर, मेरे पास है, तुम कौन हो"? आरोही ने फिर पूछा "कचरा मैदान का असली वारिस, शिवा"! "में कार में तुम्हारा वेट कर रही हूं, वही डील करते हैं"! आरोही ने जाते हुए कहा

फिर शिवा ने स्नान किया और कपड़े पहनकर कार में आया, तभी वहां से काजिम भाई और उसके साथ गुजरे

"इन्हें कैसे पता चला, मैं यहां हूं"? शिवा ने आरोही की आड़ में छुपते हुए कहा "कौन है, यह लोग"? आरोही ने पूछा "यह दिल कैंसिल करने आए हैं, हमें कहीं और चलना होगा"! शिव ने बताया "अपना मोबाइल स्विच ऑफ कर लो, यह हमारी डील की शर्त है"! आरोही ने अपना मोबाइल स्विच ऑफ करते हुए कहा फिर शिवा ने अपना मुंह गमछे से ढका और वह कासिम के सामने से कार में बैठकर गुजरा और दूसरी जगह पर आए

तभी एक बिजनेसमैन ने अपने ऑफिस में बैठे हुए आरोही को फोन लगाया -"आप जिस नंबर से संपर्क करना चाहते हैं, वह मोबाइल अभी स्विच ऑफ है"! उस बिजनेसमैन ने यह सुना और किसी और को फोन लगाकर कहा -"हमारी डील एजेंट, आरोही का मोबाइल स्विच ऑफ है, जब वह तुम्हारे पास नहीं आई तो फिर किसके साथ है"!

आरोही और शिवा एक जगह पर साथ बैठे हुए हैं -"कचरा मैदान के पेपर रेडी है, बस जिसे मलिकाना हक देना है, उसका नाम और साइन बाकी है, बाकी सब रेडी है"! सोनिया ने कहा

"शिवा पटेल के नाम से पेपर रेडी करो"! आरोही ने पेपर रेडी किए ओर शिवा से साइन करने को कहा जब शिवा साइन कर रहा था, तब आरोही ने पूछा -"ऐसा क्या है"? "इस पेन ड्राइव में जो इसके बदले, 500 करोड़ की जमीन का सौदा हो रहा है"? आरोही ने पेपर देते हुए पूछा "नेता, पुलिस और बिजनेसमैन के काले कारनामों के सबूत है इसमें और कुछ फाइल पर बहुत स्ट्रांग पासवर्ड डाला गया है, मैं उन फाइलों को खोलकर नहीं देख पाया"! शिवा ने पेन ड्राइव देते हुए कहा "पर यह सबूत किसने इकट्ठे किए थे"? आरोही ने पूछा "यह पेन ड्राइव जिसके हाथ में भी गई है, वह ज्यादा दिन तक जिंदा नहीं रह पाया है, संभल कर जाना, बड़ी खतरनाक चीज है"! शिवा ने चेतावनी देते हुए कहा

"ओह माय गॉड"! "में इसे जल्द, इसके सही मुकाम पर पहुंचा देती हूं"! आरोही ने हिचकते हुए कहा

शिवा अपने मुंह पर गमछा लपेटकर कार से उतरा और आरोही ने अपना मोबाइल ऑन करके, उसी बिजनेसमैन को फोन लगाया -"सर"! "डील सक्सेसफुल रही, पेन ड्राइव मेरे पास है"! "तुमने गलत व्यक्ति से डील की है, उस आदमी पर नजर रखो और अपनी लोकेशन भेजो, मैं, अपने आदमियों को वहां भेजता हूं"! बॉस ने कहा आरोही ने फोन कार से निकलकर देखा, शिवा वहां से गायब हो गया है -'सर"! "वह गायब हो गया है"! आरोही ने बताया "उसे ढूंढो, नहीं तो तुम गायब हो जाओगी, वह पेन ड्राइव राज्य की सरकार तक गिरा सकती है, तुमने बहुत बड़ी गलती कर दी है, आरोही"! बिजनेसमैन ने कहा

आरोही, शिवा को ढूंढने लगती हैं और उधर शिवा, काजिम भाई से ही टकरा जाता है, जैसे ही वह एक दूसरे को देखते हैं, शिवा आगे-आगे भागता है और काजिम भाई और उसके साथु उसके पीछे भागते हैं, कुछ देर की भागा-दौड़ी के बाद, एक मोड़ पर अचानक, शिवा गायब हो जाता है! "खुदा की कसम, लालच इंसान से क्या कुछ नहीं करा सकता"? "शिवा, तूने, मुझे धोखा देकर, अपनी मौत को ललकारा है"! कासिम ने कहा शिवा वही एक मंदिर में छुपा, सब सुन रहा है! "कासिम भाई,,,मुझे लगता है, वह उधर गया होगा, चलो, उधर ढूंढते हैं"! एक साथी ने कहा और वह सभी उधर चले गए तभी एक युवक ने मंदिर के सामने बाइक टेकी और दर्शन करने अंदर आया और शिवा बाहर आया, फिर शिवा,उस व्यक्ति की बाइक पर बैठा और उसकी बाइक लेकर,वहां से फरार हो गया, 2 घंटे बाद, शिवा अपने शहर आता है और कलेक्टर कार्यालय पहुंचता है

"मुझे कलेक्टर मैडम से मिलना है"!शिवा ने पहरेदार से कहा "कौन हो तुम"? पहरेदार ने पूछा "कचरा मैदान का मालिक हूं"! शिवा ने कहा "हा,,,हा,,हा,,तुम्हें पता नहीं, कचरा मैदान सरकारी प्रॉपर्टी है"! पहरेदार ने कहा "यह लो"! शिवा ने ₹500 देते हुए कहा "सर"! "आपको, मैडम अंदर बुला रही है"! पहरेदार ने पैसे लेते हुए कहा "नमस्कार मैडम"!शिवा ने हाथ जोड़ते हुए कहा "नमस्कार"! "कहिए क्या शिकायत है, आपकी"? कलेक्टर ने पूछा "शिकायत नहीं लाया हूं, अपना हक मांगने आया हूं"! शिवा ने पेपर देते हुए कहा "अनबीलिबेबल"! "कचरा मैदान, प्राइवेट प्रॉपर्टी है, यह मणीराम पटेल कौन है"? कलेक्टर ने पूछा "मेरे दादाजी थे, अब नहीं है, मैं शिवा पटेल  उनका इकलौता वारिश हूं, मैंने अब यह प्रॉपर्टी, अपने नाम करा ली है"! शिवा ने और पेपर देते हुए कहा "तो अब, तुम क्या करना चाहते हो"? कलेक्टर ने पेपर देखते हुए पूछा "कचरा मैदान से सारा कचरा, साफ करना चाहता हूं"!

   20
2 Comments

hema mohril

26-Sep-2023 01:52 PM

V nice

Reply

Gunjan Kamal

25-Sep-2023 10:31 AM

बहुत खूब

Reply